ज्यादा तर किसान अपनी फसलों में लगने वाले कीटों से बचाव के लिए राशायनिक कीटनाशक व दवाओं का इस्तेमाल करते हैं, जो न सिर्फ वातावरण को बल्कि हमारी सेहत को भी नुकसान पहुंचाता है। लेकिन अगर किसान इसकी जगह पर जैविक कीटनाशक और दवाओं को इस्तेमाल करें तो इससे न सिर्फ पर्यावरण और हमारी सेहत पर अच्छा असर पड़ेगा बल्कि किसान का पैसा भी बचेगा, क्योंकि किसान इसे खुद ही अपने घर में आसानी से तैयार कर सकते हैं।

कीटनाशक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-

20-लीटर गौमुत्र

2.5 kg-नीम के पत्ते

2.5kg -आक‌ के पत्ते

2.5 kg-धतुरा के पत्ते

500gm- तम्बाकू

500gm- लाल मिर्च,

नोट-किसान भाई इसको अपनी आवश्यकता के अनुसार घटा और बड़ा भी सकते हैं

 

20 लीटर गोमूत्र में इन सब सामग्री को मिलाकर हल्की आंच में 10 से 12 घंटे तक उबालें या इन को किसी ड्रम में डालकर 10 से 12 दिन तक सङाऐ जब यह अच्छे तरीके से सड़ जाए तो इसको छानकर किसी अन्य ड्रम में रख ले

सपरे करने का तरीका- 15 लीटर पानी में 1 लीटर कीटनाशक मिलाकर मिलाकर हर 10 दिन से पौधे के ऊपर स्प्रे करें इससे हानिकारक कीट पौधे पर नहीं आएंगे और फंगस का कंट्रोल भी होगा

यह विधि सबसे आसान और सबसे कारगर है किसान भाई इसको अपनाकर अपने खर्चे कम कर सकता है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें