फल एवं पौध नर्सरी
हमारे फार्म नर्सरी में दो छोटे और बड़े Size में उच्च गुणवत्ता वाले पौधे हैं।आप उन्हें भारत के किसी भी क्षेत्र में लगा सकते हैं।हमारे ताजे जैविक फल बाजार में गुणवत्ता के साथ उच्चतम मांग में हैं।
IRRIGATION & DRIP (सिंचाई सेवायें)- यह तो सब जानते है कि जब सौर ऊर्जा तथा ड्रिप सिस्टम आया है, तब से खेती और भी आसन हो चुकी है। ड्रिप सिस्टम से पानी भी कम खर्च होता है, और उत्पादन भी दुगुना हो गया है। अगर आप भी ड्रिप सिस्टम अपनाने की सोच रहे है तो आप यह जानकारी ले सकते है।
PLANT NURSERY (फलदार पौधशाला)- शेखावाटी कृषि फार्म एवं उद्यान नर्सरी इस क्षेत्र की सबसे बड़ी पौधशाला है, यहाँ पर आपको अपने क्षेत्र में उगने वाले लगभग सभी तरह के फलदार पौधे मिल जायेंगे। हम पिछले बारह सालों से बागवानी के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
NURSERY PLANTS LIST 2023
* THIS PRICE NOT FIX *YOU CAN ALSO VISIT OUR NURSERY AND GET LATEST PRICE OF PLANT *ANY UPDATE PLS CONTACT-8949619262