Wednesday, April 24, 2024

About us

शेखावाटी कृषि फार्म उद्यान नर्सरी को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी), कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्टार टॉप मोस्ट रेटिंग से सम्मानित किया जाता है। शेखावाटी कृषि फार्म उद्यान नर्सरी एक जैविक फार्म है जो किसानों को बागवानी में जैविक खेती करने में मदद करता है शेखावाटी कृषि फार्म की स्थापना वर्ष 2008 में श्री रामकरण खेदड़ तथा श्रीमती संतोष खेदड़ द्वारा की गई|बागवानी क्षेत्र में हमारे आने का मकसद यह था कि परंपरागत खेती से हमें कुछ भी लाभ नहीं होता था क्योंकि परंपरागत खेती में जुताई,बिजाई,खाद,बीज कीटनाशक,फसल कटाई, महंगी मजदूरी, के अधिक लागत व उत्पादन कम तथा पानी के गिरते हुए जल स्तर की समस्या पर लगाम लगाते हुए समय के अनुसार परिवर्तन की आवश्यकता को समझते हुए सन् 2008 में बागवानी की तरफ आए हमने अपने खेत में फलदार पौधे लगाकर एक सुंदर बाग का रूप दिया |जो संपूर्ण राजस्थान में आज "शेखावाटी कृषि फार्म एवं उद्यान नर्सरी" के नाम से जाना जाता है शेखावाटी कृषि फार्म एवं उद्यान नर्सरी किसानो के लिए एक मॉडल के रूप में विकसित हुआ है शेखावाटी कृषि फार्म 1 एकड़ अर्थात 5 बीघा में विस्तारित है बाग में निम्न भांति के फलदार पौधे हैं अनार,मौसमी,सेव,,सेव,नींबू,अमरुद,चीकू,आम, किन्नू ,पपीता,थाई बेर|पौधे सघन बागवानी रूप से लगाए गए हैं ताकि सीमित भूमि से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके पेड़ सटीक दूरी पर सटीक पंक्तियों में लगे हुए हैं जिसमें कतारें बहुत सुंदर दिखाई देती है आज के समय में सभी पौधे फलों का उत्पादन देते हैं वर्तमान में सिर्फ बाग से वार्षिक 10 से12 लाख रुपए की आय है जो धीरे-धीरे बढ़ती रहेगी|प्रत्येक पौधे में बूंद बूंद सिंचाई पद्धति से सिंचाई की जाती है|सिंचाई के लिए 3 एचपी का सौर ऊर्जा चलित नलकूप(कुआं)है खरपतवार नियंत्रण व निराई गुड़ाई करने के लिए 3HP का पेट्रोल इंजन चलित पावर टिलर है जो 10 इंच से ज्यादा गहराई तक मिट्टी खाद खरपतवार को मिश्रित एवं समतल कर देता है जिसका खर्चा 1 लीटर प्रति 3 घंटे है शेखावाटी कृषि फार्म नवलगढ़ से 5 किलोमीटर तथा सीकर से 22 किलोमीटर दूरी पर स्थित है शेखावाटी कृषि फार्म में संपूर्ण भारत के किसान बगीचा देखने व जानकारी के लिए आते हैं शेखावाटी कृषि फार्म में कृषि एवं उद्यान विभाग राजस्थान सरकार द्वारा समय-समय पर कृषक दलों का भ्रमण करवाया जाता है यहां कृषकों के लिए सेमिनार आयोजित कर उनको प्रेरित किया जाता है कि सभी किसानों को शेखावाटी कृषि फार्म का अनुसरण करना चाहिए वह इस सरल तरीके से अपनी आय को कई गुना कर लेना चाहिए| श्री रामकरण खेदड़ तथा संतोष देवी जैविक तरीके से बागवानी करते हैं तथा किसानों को जैविक खेती के बारे में जानकारी देते हैं रामकरण खेदड़ तथा संतोष देवी" किसान वैज्ञानिक "उपाधि से सम्मानित है श्री रामकरण खेदड़ तथा संतोष देवी "राज्य स्तरीय" पुरस्कारों से सम्मानित है श्री रामकरण खेदड़ तथा संतोष देवी अन्य पुरस्कारों से भी पुरस्कृत हैं

शेखावाटी कृषि फार्म पर कृषि अधिकारियों तथा किसानों का भ्रमण

शेखावटी कृषि फार्म एक जैविक बगीचा है तथा समय-समय पर कृषि अधिकारी और किसान भ्रमण के लिए आते हैं तथा किसानों को कृषि से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती है किसानों को बगीचा लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है तथा कृषि में आय दोगुनी कैसे हो से संबंधित जानकारी दी जाती है

RAMKARAN JAAT

Owner(Farmer scientist)

Ramkaran Ji is Very Hard Working Person.He is awarded Best Farmer Scientist By Raj. Govt. As a Farmer he has lot of knowledge & Experience.

SMT. SANTOSH DEVI

Owner(Farmer scientist)

Smt. Santosh Devi(Farmer scientist) wife of Ramkaran ji is always inspired in organic farming. Due To Hardwork and Dedication She Received Many State Level Best Farmer Awards

RAHUL KHEDAR

Owner, B.Sc. Agri.

Rahul Ji , Son of Ramkaran Ji is B.Sc Agriculture Scientist. He is Very Innovative & Multi talented Person. Rahul is working on Next Level Organic Farming with digital Techniques.